उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने पोस्टग्रेजुएट टीचर एग्जाम ( PGT) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने संबंधित एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट यानी upsessb.org से डाउनलोड कर सकते हैं. UPSESSB द्वारा 17 और 18 अगस्त 2021 को PGT परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये एग्जाम शिक्षक के 2595 खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी.
UPSESSB PGT एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
1-सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsessb.org पर जाएं.
2-होमपेज पर ‘ लेटेस्ट अनाउसमेंट टैब' पर क्लिक करें.
3-एक नया पेज ओपन होगा.
4-PGT एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
5- मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
6- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
7- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड न कर पाएं तो इन नंबरों पर करें कॉन्टेक्ट
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित होना होगा. अगर किसी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में मुश्किल होती है तो वे चयन बोर्ड के कंट्रोल रूम से 0532-2466851 या मोबाइल नंबर 8468007598 पर संपर्क कर सकते हैं
UPSESSB PGT के लिए 4 लाख से ज्यादा मिले आवेदन
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पीजीटी होम साइंस के 13 पदों पर 13,175 आवेदन (प्रत्येक पद के लिए 1013) प्राप्त हुए थे. पीजीटी गणित के 99 पदों पर 29,759 आवेदन (एक पद के लिए 301) मिले थे. वहीं पीजीटी समाजशास्त्र के 78 पदों पर 37,359 (एक पद के लिए 479) और पीजीटी कृषि के 38 पदों पर 9,176 आवेदन (प्रत्येक पद के लिए 241) आए थे. अधिकारियों ने बताया कि पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 4 लाख 73 हजार 401 आवेदन मिले थे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI