UP TGT Admit Card 2021: यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस डारेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. भर्ती परीक्षा 7 और 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए टीजीटी के 12603 पदों पर भर्ती की जाएगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. . UP TGT परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार UP TGT एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org और pariksha.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
12 हजार से ज्यादा टीजीटी के पदों पर होनी है भर्ती
यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए कुल सात लाख 10 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किए हैं. ये भर्ती परीक्षा 7 और 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी. बता दें कि ये परीक्षा 16 सब्जेक्ट्स के टीजीटी के लिए 12603 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी वहीं दूसरी पाली 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक की होगी. वहीं प्रत्येक एग्जाम सेंटर पर 500 से ज्यादा कैंडिडेट्स पर एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है.
UPSESSB TGT परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में 125 मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जाएंगे.
प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और परीक्षा कुल 500 मार्क्स की होगी.
परीक्षा की अवधि दो घंटे की है.
UPSESSB एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएं.
होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
यह आपको एक नए पेज- pariksha.up.nic.in पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको 'उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड, प्रयागराज क्लिक टू अप्लाई' पर क्लिक करना होगा.
'एडमिट कार्ड, परिणाम और महत्वपूर्ण घोषणाएं' के अंडर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.
इसके बाद UPSESSB TGT भर्ती परीक्षा का एडमिट का स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करें
प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार 0532-2466851 या 8299325775 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Punjab Police Recruitment 2021: SI के 560 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज है आखिरी तारीख
DU Result 2021: बीए और CBCS कोर्सेस के फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI