उत्तर प्रदेशः UPSRLM Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (यूपीएसआरएलएम) ने मिशन ऑफिसर आदि विभिन्न पदों पर 1954 वैकेंसीज़ निकाली हैं. कैंडिडेट बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर दें. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होंगे. नोटिस के अनुसार सभी चयनित उम्मीदवार मानव संसाधन प्रबंधन एजेंसी (सर्विस प्रोवाइडर) के कर्मचारी होंगे, न कि राज्य सरकार के.


वैकेंसी विवरण –


यूपीएसआरएलएम में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


स्टेट लेवल वैकेंसीज़ – 18


स्टेट मिशन मैनेजर एमएफ एवं एफआई – 1 पद


मिशन मैनेजर माइक्रो फाइनेंस – 1 पद


मिशन मैनेजर ह्यूमन रिसोर्स – 1 पद


मिशन मैनेजर एडमिन एवं एफएम – 1 पद


मिशन मैनेजर फार्म लाइवलीहुएड – 1 पद


मिशन मैनेजर रिसर्च एवं स्टडीज – 1 पद


मिशन एग्जीक्यूटिव (एमएण्डई) – 1 पद


सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट / एसपीएम –वैल्यू चेन और फॉरवर्ड लिंकेजेस – 1 पद


सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट / एसपीएम –इंटरप्राइज प्रमोशन– 1 पद


सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट / एसपीएम –डिजिटल फाइनेंस – 1 पद


टेक्निकल एक्सपर्ट / पीएम- फॉरवर्ड लिंकेज– 1 पद


डिस्ट्रिक्ट लेवल वैकेंसीज़ - 70


डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर सोशल इन्क्लूजन एण्ड डेवेलपमेंट – 15 पद


डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर सोशल मोबलाइजेशन एण्ड कैपासिटी बिल्डिंग – 5 पद


डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर माइक्रो फाइनेंस एण्ड फाइनेंशियल इन्क्यूजन – 2 पद


डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर लाइवलीहुड – 2 पद


डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर नॉन-फॉर्म लाइवलीहुड – 35 पद


डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर मॉनिटरिंग एण्ड इवैल्यूएशन, एमआईएस – 9 पद


एकाउंट असिस्टेंट – 2 पद


ब्लॉक लेवल वैकेंसीज़ – 1866


ब्लॉक मिशन मैनेजर सामाजिक सोशल इन्क्लूजन एण्ड सोशल डेवेलपमेंट – 288 पद


ब्लॉक मिशन मैनेजर सोशल मोबलाइजेशन एण्ड कैपासिटी बिल्डिंग – 169 पद


ब्लॉक मिशन मैनेजर माइक्रो फाइनेंस एण्ड फाइनेंशियल इन्क्यूजन – 293 पद


ब्लॉक मिशन मैनेजर लाइवलीहुड – 185 पद


ब्लॉक मिशन मैनेजर नॉन-फॉर्म लाइवलीहुड – 373 पद


ब्लॉक मिशन प्रबंधक मॉनिटरिंग एण्ड इवैल्यूएशन, एमआईएस – 213 पद


ब्लॉक मिशन मैनेजर – 297 पद


क्लस्टर कोऑर्डिनेटर – 48 पद


अन्य जानकारियां –


इन पदों पर बीई / बीटेक / एमसीए / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / एमबीए / सीए / आईसीडब्ल्यूए किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बाकी विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.sids.co.in. अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात करें तो स्टेट लेवल पर आयु सीमा 55 वर्ष है और जिला/ब्लॉक स्तर पर आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI