UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले फॉरेस्ट गार्ड के 700 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 10 अक्टूबर 2023 है.


12वीं पास करें अप्लाई


यूपी वनरक्षक भर्ती के लिए यूपीएसएसएससी -पीईटी पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इस सर्टिफिकेट के बिना आवेदन नहीं किया जा सकता. बाकी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य हैं. इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है.


कुल निकले 709 पद में से 693 पद फॉरेस्ट गार्ड यानी वन रक्षक के हैं और बाकी के 16 पद वाइल्डलाइफ गार्ड या वन्य जीव रक्षक के हैं.


भरे जाएंगे इतने पद, ऐसे होगा सेलेक्शन


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 709 पद भरे जाएंगे. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो ये कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी, फिर फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट होगा.


इस वेबसाइट से पता करें डिटेल


यूपीएसएसएससी की इन वैकेंसी के बारे में पता करना हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आपको यूपी सबऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in.


आवेदन करने की लास्ट डेट कल है लेकिन फीस 17 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है. करेक्शन करने की लास्ट डेट भी यही है. परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं हुई है लेकिन कुछ दिन में इस बारे में जानकारी दी जाएगी.


शुल्क कितना है


आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.   


यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली बंपर भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI