UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर निकली नौकरी, इस दिन से भर सकेंगे फॉर्म
UPSSSC Bharti 2024: इस खास विषय से पढ़ाई की है तो यूपी में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक अभी नहीं खुला है. नोट कर लीजिए जरूरी तारीखें.
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने निकली हैं और इनके तहत कुल 397 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. अभी केवल इन पदों का नोटिस जारी हुआ है, आवेदन शुरू होने में अभी वक्त है.
ये हैं जरूरी तारीखें
यूपीएसएसएससी के होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन लिंक खुलेगा 20 जून 2024 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 19 जुलाई 2024. इस समय सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. लास्ट डेट निकलने के बाद कुछ समय कैंडिडेट्स को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए दिया जाएगा और करेक्शन करने की अंतिम तारीख है 26 जुलाई 2024. इस दौरान अगर आपको अपना फॉर्म एडिट करना है तो कर सकते हैं.
ऑनलाइन करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका एड्रेस है - upsssc.gov.in. यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने साइंस विषयों के साथ 12वीं पास की हो और उसके पास 2 साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट का डिप्लोमा भी हो. इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है और यूपी पीईटी स्कोरकार्ड भी जरूरी है.
ये पात्रता पूरी करने वाले कैंडिडेट ही अप्लाई करें और जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए एज लिमिट 21 से 40 साल तक की गई है.
सेलेक्शन के लिए करना होगा यह काम
यूपीएसएसएससी के होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. जो कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. दोनों ही चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन अंतिम होगा.
शुल्क कितना लगेगा
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹25 शुल्क देना होगा. शुल्क सबके लिए एक समान है. इस बारे में कोई भी डिटेल विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 93,200 रुपये तक है. ये भी जान लें कि ये भर्तियां होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तर प्रदेश के लिए हैं.
नोटिस देखने के लिए डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 10वीं पास 21 जून से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI