Jobs 2024: यूपी में निकले JE के 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, लास्ट डेट आगे बढ़ी
UPSSSC JE Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में निकले जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. 4016 वैकेंसी के लिए अब इस तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं.
UPSSSC JE Recruitment 2024 Last Date Extended: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने कुछ दिनों पहले जूनियर इंजीनियर के बंपर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे. इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इसलिए जो कैंडीडेट्स किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों वे फटाफट अप्लाई कर दें. यूपीएसएसएससी के इन पदों पर अब 28 जून 2024 तक अप्लाई किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - upsssc.gov.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 4016 पदों पर कैंडीडेट्स की नियुक्ति होगी. पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 जून 2024 थी जिसे आगे बढ़कर 28 जून कर दिया गया है. आवेदन 7 मई के दिन शुरू हुए थे.
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 जून कर दी गई है वहीं एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लास्ट डेट 5 जुलाई 2024 कर दी गई है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 तरीके से 12वीं पास की हो और संबंधित विषय में कम से कम 3 साल का डिप्लोमा लिया हो. या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का यूपी पीईटी परीक्षा पास करना भी जरूरी है. एज लिमिट 18 से 28 साल तय की गई है.
सेलेक्शन कैसे होगा
यूपीएसएसएससी के इन पदों पर कैंडिडेट का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी, इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम देना होगा. जो उम्मीदवार मेन एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.
परीक्षा तारीख को के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है इस बारे में कुछ दिनों बाद सूचना दी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
सैलरी कितनी मिलेगी
यूपीएसएसएससी के जेई पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 9,300 से लेकर 34,800 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी. एप्लीकेशन फीस की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स को ₹25 शुल्क देना होगा.
यह भी पढ़ें: यह यूनिवर्सिटी दुनिया में सबसे बेहतरीन, जानें यहां एडमिशन लेने का तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI