UPSSSC Jr Assistant Recruitment 2022: जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें डिटेल
UPSSSC Recruitment 2022: जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
UPSSSC Jr Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1262 पद पर भर्तियां की जाएंगी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू हो सकती है. आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर में 14 तारीख, 2022 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की तारीख- 21/11/2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14/12/2022
फीस भरने की आखिरी तारीख- 14/12/2022
फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख- 21/12/2022
परीक्षा की तारीख- शेड्यूल के अनुसार परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी क्वालिफाईड होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. वहीं हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 WPM और अंग्रेजी में 30 WPM के बीच होनी चाहिए.
आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाएं.
- इसके बाद,आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद,"विस्तृत विज्ञापन" पर क्लिक करें.
- अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
- फॉर्म में पूरी डिटेल्स भरें और आवेदन करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद उसका प्रिंट-आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली लैब असिस्टेंट सहित कई पद पर वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI