नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 4 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी. एग्जाम पहले 24 दिसंबर, 2019 को आयोजित किया जाना था, जिसे किसी कारण से स्थगित कर दिया गया था. आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा 4 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन तीन बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्पेप्स का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


UPSSSC Admit Card 2019 How to download - यूपीएसएसएससी एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड


1. सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध जूनियर असिस्टेंट पोस्ट लिंक के लिए UPSSSC एडमिट कार्ड 2019 पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंग और सत्यापन कोड दर्ज करना होगा.
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एंटर के बटन पर क्लिक करें.
5. आपको अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.
एडमिट कार्ड की जांच करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.


यह भर्ती अभियान संगठन में जूनियर असिस्टेंट के 1403 पदों को भरेगा. जो उम्मीदवार अधिक संबंधित विवरणों की जांच करना चाहते हैं, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


10वीं और आईटीआई पास के लिए सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद में वैकेंसी, करें ऑनलाइन अप्लाई


सरकारी नौकरी लाइव अपडेट: रेलवे, बैंक, यूनिवर्सिटी, UPPSC और DRDO, दिल्ली पुलिस समेत कई सरकारी विभागों में बंपर भर्ती