UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022: यूपी लेखपाल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022: आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड..
UPSSSC Lekhpal Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने लेखपाल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 31 जुलाई 2022 को यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पहले यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया जाना था, लेकिन किन्ही कारणों से आयोग ने ये परीक्षा स्थगित कर दी थी.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Click here to download your written exam admit card under the Advt. 01 Exam/2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड जैसी सभी आवश्यक जानकारी भरें और ‘Download Admit Card’ पर क्लिक कर दें.
- अब आप UPSSSC Lekhpal Main Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.
31 जुलाई को परीक्षा
आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी. इस परीक्षा में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा.
UPSC Success Story: कभी बिहार से दिल्ली आकर बेचे थे अंडे, फिर कड़ी मेहनत कर पास की UPSC परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI