UPSSSC Jobs 2023: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी लेखा परीक्षक और यूपी लेखा सहायक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पद के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 01 अगस्त है.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 530 रिक्ति पद को भरा जाएगा. इनमें यूपी लेखा परीक्षा के 529 पद और यूपी लेखा सहायक के लिए 01 पद शामिल है.
योग्यता
इस भृत अभियान के तहत ऑडिटर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बी.कॉम/ अकाउंटिंग में पीजी और ओ लेवल कंप्यूटर डिप्लोमा पास होना चाहिए. जबकि सहायक अकाउंटेंट के लिए बी.कॉम/ अकाउंटिंग में पीजी और ओ लेवल कंप्यूटर डिप्लोमा उम्मीदवार के पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन यूपी पीईटी- 2022 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, मुख्य लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण के जरिए होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
अभियान के तहत ऑडिटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 से 92300 रुपये वेतन दिया जाएगा. वहीं, सहायक अकाउंटेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 से 81100 रुपये वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- अब अभ्यर्थी होमपेज पर यूपीएसएसएससी ऑडिटर एप्लिकेशन फॉर्म 2023 लिंक पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सहायक प्रोफेसर सहित इन पद पर निकली वैकेंसी, इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI