UPSSSC Dental Hygienist Posts Registration Begins: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले डेंटल हाइजीनिस्ट के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी से संबंधित ताजा खबर ये है कि इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन 30 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले जैसे कहा गया है उसी प्रारूप में फॉर्म भर दें.


इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म


डेंटल हाइजीनिस्ट के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in. ये भी जान लें कि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2023 है.


कौन है आवेदन के लिए पात्र


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हेल्थ में डिप्लोमा हो. इसके साथ ही उसका स्टेट डेंटल काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में रजिस्टर होना भी जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. साथ ही आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का पीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है. इसी के स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.


एप्लीकेशन फीस कितनी है


इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी लेवल 6 के अनुरूप मिलेगी. जहां तक चयन की बात है तो सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के विषय में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय में दी जाएगी. ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: CLAT 2024 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI