UP Jobs 2024: यूपी में होगी बंपर पदों पर भर्ती, इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई
UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में बम्पर पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर जल्द आवेदन कर सकेंगे.
UPSSSC Jobs 2024: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए 24 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ये ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए मंडी परिषद् सचिव ग्रेड 3 के कुल 134 रिक्त पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत जनरल श्रेणी के 54 पद, ईडब्ल्यूएस के 13 पद, ओबीसी के 37 पद, एससी के 28 पद व एसटी के 2 पद निर्धारित किए गए हैं. इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है.
UPSSSC Jobs 2024: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, साइंस, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.
UPSSSC Jobs 2024: उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
UPSSSC Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UPSSSC Jobs 2024: आवेदन कैसे करें
- अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI