उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है. उम्मीदवारों के पास अगर उपयुक्त योग्यता और सरकारी नौकरी की तलाश है, तो वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि वे समय से पहले अपना आवेदन पत्र भर लें.


इस भर्ती के तहत कुल 661 स्टेनोग्राफर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.


पात्रता मानदंड


यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए. कैंडिडेट की हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट और स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.


उम्र सीमा


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए समान है. आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है.


आवेदन प्रक्रिया



  • स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.

  • पंजीकरण के बाद, अभ्यर्थी अपने व्यक्तिगत विवरण भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर सकते हैं.

  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा.

  • अंत में, फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.


यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन