UP Awas Vikas Parishad Engineers Recruitment 2020: उतर प्रदेश आवास विकास परिषद् में जूनियर इंजीनियर और सहायक इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी. कुल 461 इंजीनियरों की भर्ती होगी. इसमें जूनियर इंजीनियर के 384 पद और असिस्टेंट इंजीनियर के 77 पद शामिल हैं जिसमें से कुछ पदों के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं जबकि कुछ पदों  के प्रस्ताव इसी महीने भेजे जाने हैं. इसलिए आवास विकास परिषद में युवा इंजीनियरों को जल्द ही नौकरी मिलने वाली है.

आवास विकास में जूनियर इंजीनियरों की यह भर्ती करीब 18 साल बाद होने जा रही है. जबकि सहायक इंजीनियरों की यह भर्ती करीब सात साल बाद होने जा रही है.  आवास विकास आयुक्त अजय चौहान इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में बहुत तेजी से लगे हुए है ताकि विभाग को खाली पदों पर युवा इंजीनियर मिल सके ताकि विभाग में इंजीनियरों की कमी को दूर की जा सके और युवा इंजीनियरों को नौकरी भी मिल सके.

पांच अक्टूबर 2020 को बाई सर्कुलेशन बोर्ड से जो प्रस्ताव पास हुए हैं उसमें सहायक अभियंताओं की भी मंजूरी मिली है. आपको बतादें कि आवास विकास परिषद् , जूनियर इंजीनियर के 234 पदों  पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज चुका है. तथा 150 और अवर अभियंताओं की भर्ती का प्रस्ताव भी इसी महीने UPSSSC को भेजा जायेगा.

सहायक अभियंताओं की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जायेगी. जल्द ही 77 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा. आवास विकास परिषद् दोनों आयोगों {उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग} से सिफारिश करेगा कि वह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरा करे ताकि 2021 तक विभाग को नए अभियंता मिल सकें.  

मौजूदा समय में JE & AE के खाली पदों की स्थिति

  1. आवास विकास परिषद् में कुल JE & AE के पदों की संख्या – 783

  2. JE & AE के खाली पद - 461 पद

  3. AE के कुल पदों की संख्या - 187 पद

  4. मैजूदा समय में कुल AE - 110 पद

  5. AE के खाली पद - 77 पद

  6. JE के कुल पद – 596 पद

  7. मौजूदा समय में JE – 212 पद

  8. JE के खाली पदों की संख्या – 384 पद



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI