नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने 8 जनवरी, 2020 को यूपीटीईटी 2019 परीक्षा आयोजित की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजीपुर और प्रयागराज से पेपर लीक कराने को लेकर यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, STF ने 2 गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को इन लोगों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और 10 लाख रुपये मिले हैं. पुलिस का कहना है कि प्रश्नपत्र को मोबाइल से स्कैन कर 1.5 लाख रुपये में बेचने की योजना थी.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंचम इंटर कॉलेज के प्रबंधक चंद्रम सिंह और उनके सहयोगी अमित यादव एक गिरोह चला रहे थे. साथ ही बुद्ध शारनाम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पारस सिंह और उनके रिश्तेदार चंद्रपाल कुशवाहा, चंद्रहास कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, सियाराम कुशवाहा और कॉलेज के क्लर्क ये सभी परीक्षाओं में धांधली करने वाले गिरोह में भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


एसटीएफ ने राज्य के अन्य जिलों में भी लोगों को पकड़ा है. जिसमें जौनपुर में नौ लोगों को, कन्नौज में दो, भदोही में तीन और आगरा, हाथरस और सुल्तानपुर में एक-एक लोग शामिल हैं. STF इस वक्त मामलें की जांच में जुटा है. वहीं यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. UPTET 2019 परीक्षा पहले 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जानी थी, लेकिन फिर इसे 8 जनवरी 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. राज्य भर के 3049 केंद्रों में लगभग 15 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. फाइनल रिजल्ट 7 फरवरी, 2020 को जारी किया जाना है.


 8 जनवरी 2020 को आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर लेटेस्ट अपेड्स की जांच कर सकते हैं. जल्द ही आंसर की जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


सरकारी नौकरी LIVE: रेलवे, पुलिस, बैंक, DRDO, RPSC समेत कई सरकारी विभागों में निकली भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI