उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET 2019) की फाइनल आंसर की 31 जनवरी, 2020 को यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. प्रोविजनल आंसर की 14 जनवरी, 2020 को जारी की गई थी. प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2020 थी. अब उम्मीदवार फाइनल आंसर की का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद परिणाम 7 फरवरी 2020 को घोषित किए जाएंगे. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन आसान स्टेप्स का पालन करने आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीटीईटी 2019 फाइनल आंसर की ऐसे करें डाउनलोड-
1. उम्मीदवारों को UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
2. एग्जाम सेक्शन या नोटिफिकेशन सेक्शन पर जाएं.
3. यूपीटीईटी फाइनल आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें.
4. फाइनल आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
5. ओरिजिनल की के साथ अपने आंसर का मिलान करें और रिजल्ट की प्रतीक्षा करें.
इस साल कुल 16,34,249 उम्मीदवारों ने UPTET परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें से 10,76,336 उम्मीदवारों ने प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) के लिए आवेदन किया था, जबकि 5,69,174 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक स्तर के शिक्षक के लिए आवेदन किया. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य में 3049 केंद्रों में आयोजित की गई थी. उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 जनवरी 2020 को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी. उम्मीदवार अधिक संबंधित विवरणों के लिए आधिकारिक साइट updeled.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
एसबीआई में 8,000 पदों के लिये आवेदन करने का आज अंतिम दिन, मौका हाथ से जाने न दें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI