UPUMS Vacancy: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. उत्तर प्रदेश में बम्पर पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upums.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा में स्टेनोग्राफर, डायटीशियन, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, रिशेप्शनिस्ट, लाइब्रेरियन सहित तमाम पद भरे जाएंगे.
UPUMS Vacancy: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा. उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल होना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
UPUMS Vacancy: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 2360 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/ एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1416 रुपये तय किया गया है.
UPUMS Vacancy: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार सभी मांगी गई डिटेल्स भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- GATE 2024: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, नोट कर लें जरूरी वेबसाइट और प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के स्टेप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI