UDHD  Bihar JE Recruitment 2020: नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार ने जूनियर इंजीनियर के 463 रिक्त पदों पर  संविदा पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमन्त्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी  विहित प्रारूप के अनुसार 8 जनवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक 19 दिसंबर से एक्टिव होगा.

रिक्तियों की कुल संख्या -463 पद

पदों का विवरण

  • जूनियर इंजीनियर (सिविलियन) - 377 पद

  • जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 44 पद

  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 42 पद


नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार भर्ती 2020 के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :- उम्मीदवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली से मान्यताप्राप्त संस्थान से सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षाउत्तीर्ण होना चाहिए. या  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम द्वारा स्थापित डीम्ड विश्वविद्यालय से नॉन-डिस्टेंस मोड में सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समकक्ष में डिप्लोमा या समकक्ष.

आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को

जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरिक्षत उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में बिहार सरकार के नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें.

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 19 दिसंबर 2019

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08 जनवरी 2020


मानदेय एवं भत्ता: मानदेय 27000/- रूपये प्रतिमाह एवं नियमनुसार समय समय पर वर्धित दर पर भुगतान होगा.

परीक्षा शुल्क : कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है.

चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार कृपया ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन करें.

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार में जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के आधिकारिक साईट @ http://urban.bih.nic.in/ पर जाये. online recruitment पोर्टल ओपन हो जायेगा. उसके बाद click here to apply online लिंक पर क्लिक करके अभिहित सूचनाए यथास्थान भरें. अंत में सबमिट करें. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2020 है.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI