12वीं पास वाले के लिए यूपी में बंपर वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी, 22 मार्च तक करें आवेदन
उत्तर प्रेदश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी से लेकर असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी.

उत्तर प्रेदश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी से लेकर असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 134 वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की तिथि 21 मार्च 2022 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू है.
महत्वपूर्ण तिथि
यूपीआरवीयूएनएल के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 21 फरवरी 2022
यूपीआरवीयूएनएल के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख – 21 मार्च 2022
यूपीआरवीयूएनएल के इन पदों पर ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तारीख – 22 मार्च 2022
वैकेंसी डिटेल्स
- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) – 82 पद
- असिस्टेंट अकाउंटेंट – 21 पद
- केमिस्ट ग्रेड टू – 14 पद
- लैब असिस्टेंट – 17 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख लें. बात आयु सीमा की करें तो जूनियर इंजीनियर ट्रेनी और लैब असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. जबकि असिस्टेंट एकाउंटेंट और केमिस्ट ग्रेड टू के पद के लिए मिनिमम एज लिमिट 21 साल है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है.
सैलरी
- जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम - 44,900 रुपए
- असिस्टेंट एकाउंटेंट - 29,800 रुपए
- केमिस्ट ग्रेड II - 36,800 रुपए
- लैब असिस्टेंट - 27,200 रुपए
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 1180 रुपए है जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 826 रुपए देने हैं. बता दें कि पहले इन पदों पर आवेदन 28 जनवरी से 29 फरवरी के बीच होने थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब नई तारीखों पर आवेदन आरंभ हुए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

