UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: यूपी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022) के एक हजार से अधिक पदों पर भर्तियां (UPPCL Bhartiyan 2022) निकाली हैं.इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार www.upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2022 है. परीक्षा अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. इसके साथ ही उसे हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग भी आनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
जानें सैलरी डिटेल्स
वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा.
कैसे होगा चयन
इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा. परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं है. लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट देना होगा.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनलर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1180 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 826 रुपए शुल्क भरना होगा. वहीं पीएच कैंडिडेट्स को 12 रुपए की राशि देनी होगी.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर 1033 वैकेंसी निकाली हैं. इनमें 416 पद अनारक्षित हैं। 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI