UPPCL Recruitment 2022: यूपी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन (Electrical) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 357 पदों पर भर्तियां की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें.


जानें वैकेंसी डिटेल्स  
कुल पदों की संख्या:  357
ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर: 241
एससी :187
एसटी :17
इडब्ल्यूएस: 89


महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -27-09-2022
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कराने की लास्ट  डेट-19-10-2022
ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट - 21-10-2022
लिखित परीक्षा : नवंबर 2022 के चौथे सप्ताह में  संभावित 


जानें आवेदन शुल्क 
एससी और एसटी : 826 रुपये
सभी कैटेगरी : 1180 रुपये

आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल है. 


शैक्षणिक  योग्यता 
विज्ञान और मैथ्स के साथ हाईस्कूल पास होना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, या इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के अंतर्गत विद्युत वितरण) ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.


जानें चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में कुल 200 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिडेट की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर जमा कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission Portal: जेएनयू आज लांच कर सकता है एडमिशन पोर्टल, जानिए दाखिलों को लेकर क्या है ताजा अपडेट


DU UG Admission 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के तहत इस तारीख तक चुनें पसंदीदा कोर्स और कॉलेज, जानिए जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI