UPPSC Mains Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के शेड्यूल को जारी कर दिया है. आयोग आज यानी बुधवार 24 अगस्त, 2022 को शेड्यूल को ऑनलाइन मोड में जारी किया है. जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे और मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर शेड्युल चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
जानें परीक्षा डिटेल्स
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर, 2022 से लेकर 01 अक्तूबर, 2022 तक किया जाएगा. चार दिन चलने वाली यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. हालांकि, 30 सितंबर को कोई भी परीक्षा नहीं होगी. परीक्षा केंद्र तीन शहरों में बनाए जाएंगे. परीक्षा राज्य की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जिले में आयोजित की जाएगी. परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर दो पाली में सुबह 09.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी. अभी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
जानें परीक्षा शेड्यूल
तारीख पाली-1 पाली-2
27 सितंबर सामान्य हिंदी निबंध
28 सितंबर सामान्य अध्ययन-1 सामान्य अध्ययन-2
29 सितंबर सामान्य अध्ययन-3 सामान्य अध्ययन-4
01 अक्तूबर सिलेक्टिव पेपर-1 सिलेक्टिव पेपर-2
जानें कितने उम्मीदवार होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 जून, 2022 को आयोजित किया गया था. वहीं, परीक्षा के परिणाम को 27 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया गया था. इस परीक्षा में पंजीकृत 6,02,974 अभ्यर्थियों में से 3,29,310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 5964 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर के मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया था.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI