UPRVUNL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में सरकारी नौकीर पाने का सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्नीशियन ग्रेड- II के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 190 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2022 है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया का माध्यम से ग्रेड- II टेक्नीशियन के कुल 190 पदों को भरा जाएगा. इसमें मैकेनिकल मोड के लिए 60 पद, इलेक्ट्रिसिटी मोड के लिए 118 पद और इंस्ट्रूमेंट मोड के लिए 12 पद हैं.
जानें शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल ग्रेड II के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस और मैथ्स विषयों के साथ हाईस्कूल परीक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमीलेयर, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को अधिकतन आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी.
जानें आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये रखा गया है. आवेदन के भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा.
जानें कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाएं.
- इसके बाद Recruitment पर क्लिक करें.
- टेक्नीशियन ग्रेड- II (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंट) पदों के लिए पर क्लिक करें.
- अपना आवेदन पत्र भरें.
- इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करें.
- ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें.
- फार्म सबमिट करें और भविष्य के लिए सहेज कर रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI