UPRVUNL Recruitment 2022: यहां निकली है असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, 1.77 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी
UPRVUNL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
![UPRVUNL Recruitment 2022: यहां निकली है असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, 1.77 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited has issued notification for the recruitment of Assistant Engineer UPRVUNL Recruitment 2022: यहां निकली है असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, 1.77 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/bd142b95e9031ef1302dc13496b3bd8b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPRVUNL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 मई 2022 यानी कल से शुरू होने वाली है. सभी योग्य उम्मीदवार और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2022 है.
जानें सैलरी डिटेल्स
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक और सिविल कैडर में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के कुल 125 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 65% अंकों के साथ संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
जानें आयु डिटेल्स
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
जानें चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सभी योग्य उम्मीदवार UPRVUNL AE Trainee Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 23 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं.
BRO Recruitment 2022: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)