UBTE उत्तराखंड हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड 2020 जारी, यहां से करें डाउनलोड
उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (UBTE) ने उत्तराखंड हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक साईट से इसे डाउनलोड करें. परीक्षा 2 फरवरी 2020 को होगी.
Uttarakhand HC Group D Admit Card 2020: उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (UBTE) ने उत्तराखंड हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (Uttarakhand High Court Group D Admit Card) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखंड हाई कोर्ट ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था और वे इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वे अब उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (यूबीटीई) की आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से यूबीटीई ग्रुप डी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तराखंड हाईकोर्ट में ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि
विदित हो कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में ग्रुप डी के पदों की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTE), उत्तराखंड उच्च न्यायालय ग्रुप डी लिखित परीक्षा 2020 का आयोजन 02 फरवरी 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर करेगा. हाईकोर्ट उत्तराखंड ग्रुप डी परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी जो कि 10.00 बजे सुबह से शुरू होगी. इस लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है.
उत्तराखंड हाईकोर्ट में ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न
उत्तराखंड उच्च न्यायालय समूह डी परीक्षा 2020 में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. इसमें विभिन्न विषयों जैसे सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य विज्ञान, गणित और उत्तराखंड के बारे में ज्ञान से संबंधित कुल 100 प्रश्न होंगे जिसके कुल अंक 100 होंगे. प्रश्नों का स्तर जूनियर हाई स्कूल, यानी 8वीं कक्षा होगा. लिखित परीक्षा में कोई निगेटिव मार्क नहीं होगा.
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तराखंड हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI