Uttarakhand High Court Law Clerks Trainee Recruitment 2021: उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) भर्ती 2021 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गए हैं. जो कैंडिडेट्स लॉ ग्रेजुएट हैं और उत्तराखंड हाईकोर्ट लॉ क्लर्क (प्रशिक्षु) भर्ती 2021 में शामिल होना चाहते हैं वे इसके लिए अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में जल्द से जल्द भेजें ताकि उनके फॉर्म सभी संलग्नकों के साथ 31 जनवरी 2021 को शाम 5.00 बजे तक उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंच जाए.
उत्तराखंड हाई कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2021 में रिक्तियों की कुल संख्या: 10 पद
पदों का विवरण
- लॉ क्लर्क ट्रेनी- 10 पद
उत्तराखंड हाई कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2021 संबंधी महत्वपूर्ण तारीखें
- उत्तराखंड हाई कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2021 नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 15 जनवरी 2021
- उत्तराखंड हाई कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की आक्षीरी तारीख- 31 जनवरी 2021
शैक्षिक योग्यता: उत्तराखंड हाई कोर्ट में लॉ क्लर्क ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त तीन वर्षीय लॉ स्नातक कोर्स या 5 वर्षीय इंट्रीग्रेटेड लॉ कोर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स को कंप्यूटर ज्ञान भी होना चाहिए.
आयु सीमा 31 जनवरी 2021 को: इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल से कम और अधिकतम आयु 26 साल से अधिक नहीं होना चाहिए.
आवेदन शुल्क- जनरल कैंडिडेट्स के लिए 150 / – रूपये. आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क का भुगतान रजिस्ट्रार जनरल, उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के पक्ष में में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जायेगा.
चयन प्रक्रिया: इस पद पर चयन के लिए कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया जायेगा. इसी इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. इंटरव्यू नैनीताल में आयोजित किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI