Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस में निकली 2000 कॉन्स्टेबल की भर्ती, 8 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस में 2000 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती खुली है. आवेदन 8 से 29 नवंबर तक ऑनलाइन लिए जाएंगे.
पुलिस विभाग में रौबदार सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आठ नवंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी, जो 29 नवंबर 2024 तक चलेगी. इसमें इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
दो चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
आयोग के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कांस्टेबल के इन पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगी. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.
जान लें क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट प्रदान की जाएगी.
वहीं, शारीरिक मापदंडों की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए. पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की 160 सेमी और एसटी कैटेगी के उम्मीदवारों की 157.38 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाने के बाद 83.8 सेमी होना चाहिए. पर्वतीय क्षेत्र व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए कम से कम 76.3 सेमी और फुलाने के बाद 81.3 सेमी होना चाहिए.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना करके फॉर्म को सबमिट करना होगा.
इतना है आवेदन शुल्क, इतनी मिलेगी सैलरी
जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के साथ 300 रुपये जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी. भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI