बिजली विभाग में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, इस प्रकार होगा चयन
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
![बिजली विभाग में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, इस प्रकार होगा चयन Uttarakhand Power Corporation Limited Jobs 2022 on various posts, apply till16 April बिजली विभाग में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, इस प्रकार होगा चयन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/eee1566290ccc97f4c126a0d1aba5234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा लॉ ऑफिसर व एकाउंट्स ऑफिसर के अलावा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट upcl.org पर जाकर 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- एकाउंट्स ऑफिसर - 15 पद.
- लॉ ऑफिसर - 2 पद.
- पर्सनेल ऑफिसर - 8 पद.
- सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर - 1 पद.
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) - 72 पद.
- असिस्टेंट इंजीनियर सिविल (ट्रेनी) - 7 पद.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एकाउंट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए फाइनेंस की डिग्री होनी जरूरी है. वहीं, लॉ ऑफिसर पद के लिए एलएलबी की डिग्री के साथ इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी किए गए भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
जरूरी आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस प्रकार होगा चयन
इस भर्ती के पदों में सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवार का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
जेईई मेंस 2022 आवेदन सुधार विंडो आज होगी बंद, जानें बदलाव करने का आसान तरीका
युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर, यहां है पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)