UPCL Apprentice Recruitment 2023: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां बिजली विभाग ने अपरेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से न होकर साक्षात्कार द्वारा होगा. इसलिए जो कैंडिडेट्स यूपीसीएल के इन पद पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे फॉर्म भर दें और तय तारीख पर यूपीसीएल के ऑफिस में साक्षात्कार के लिए पहुंच जाएं.


भरे जाएंगे इतने पद


उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 160 पद भरे जाएंगे. इनमें ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के पद शामिल हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इस बारे में डिटेल में जानने के लिए यूपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upcl.org.


इस तारीख को होगा साक्षात्कार


यूपीसीएल के अपरेंटिस पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स यूपीसीएल की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. ये पद ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के हैं. इंटरव्यू की टाइमिंग होगी सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक की.


ये है वैन्यू का एड्रेस


यूपीसीएल अपरेंटिस पद के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को इस पते पर पहुंचना होगा - मानव संसाधन विभाग, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, वी.वी.वी गबर सिंह ऊर्जा भवन, कांवली रोड, देहरादून. आवेदन के लिए एनएटीएस के पोर्टल पर जाएं.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने साथ ये डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं - 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा की मार्कशीट, डिग्री की मार्कशीट (सभी सेमेस्टर्स की), बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड का एड्रेस प्रूफ, लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, कैटेगरी सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट, 16 डिजिट का एनएटीएस रजिस्ट्रेशन नंबर.


यह भी पढ़ें: BHU ने AI में लांच किया सर्टिफिकेट प्रोग्राम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI