Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment 2021: उत्तराखंड विधानसभा ने रिपोर्टर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, रिव्यु ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट, असिस्टेंट फोरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पद पर भर्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है. इच्छुक और उम्मीदवार आज यानी 1 अक्टूबर से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 तक है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना विवरण की जांच कर लें. 


महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 1 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2021

रिक्ति विवरण:
रिपोर्टर - 3 पद
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी - 5 पद
समीक्षा अधिकारी - 4 पद
एडमिनिस्ट्रेटर - 2 पद
अकाउंटेंट - 1 पद
 सहायक लेखाकार
 असिस्टेंट फोरमैन - 2 पद
 कंप्यूटर ऑपरेटर - 5 पद
ड्राइवर - 1 पद
सुरक्षा - 7 पद
लिस्टर- 1 पद


आयु सीमा और योग्यता 
वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु  18 से 42 साल तक होना चाहिए. इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले आरक्षित उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है. रिपोर्टर के पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री + हिंदी / अंग्रेजी स्टेनो का ज्ञान होना चाहिए. एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री और हिंदी स्टेनो का ज्ञान होना चाहिए एडमिनिस्ट्रेटर के पद के लिए उम्मीदवार को स्नातक का डिग्री होना चाहिए. 


चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू, एवं टेस्ट में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.


ये भी पढ़ें.
UMC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स और एएनएम सहित कई पदों पर भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
APPSC Direct Recruitment 2021: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिपोर्टर, अधिकारी और प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
DU First Cut off List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी की कटऑफ जारी, कई कॉलेजों में 100 प्रतिशत तक पहली कटऑफ



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI