CGPSC Chhattisgarh PCS : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 171 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
CGPSC Chhattisgarh PCS : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPCS) ने राज्य सेवा के 171 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है.
CGPSC Chhattisgarh PCS : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPCS) ने राज्य सेवा के 171 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. जो भी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से 1 दिसंबर 2021 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 30 दिसंबर 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी की योग्यता
इन पदों (CGPCS 2021) पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य हैं. वहीं अभ्यर्थी को और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गए नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा.
अभ्यर्थी की उम्र सीमा
अगर आप डीएसपी पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे है तो इसके लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
इन परीक्षाओं में आवेदन करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देने होगा. वहीं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क को निर्धारित किया गया है.
जानें कैसे होगी परीक्षा
भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरा चरण दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर अनिवार्य होंगे. इन दोनों में बहु विकलपीय सवाल पूछे जाएंगे..गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग भी दिया जाएगा.
इंटरव्यू सिलेक्शन प्रॉसेस
विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
परीक्षा की तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख– 1 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख – 30 दिसंबर 2021
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख – 13 फरवरी 2022
मुख्य परीक्षा की तारीख– 26,27,28,29 मई 2022
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI