CAG Vacancy 2021: सीएजी में ऑडिटर और क्लर्क समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें आवेदन
CAG Recruitment 2021: भारत की सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थान कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) की ओर से कुल 199 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
CAG Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका आया है. भारत की सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थान कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) की ओर से कुल 199 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इस वैकेंसी (CAG Recruitment 2021) में खेल कोटे से योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.सीएजी द्वारा लेटेस्ट रोजगार समाचार (02 अक्टूबर 2021) में जारी विज्ञापन के अनुसार, ऑडिटर, एकाउंटेंट, क्लर्क, डीईओ-ग्रेड ए के कुल 199 पदों पर खेल कोट से भर्ती क लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार (02 अक्टूबर) में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपना आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करा सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीएजी की वेबसाइट cag.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस इस एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए रिक्तियों से सम्बन्धित नोडल ऑफिस में रजिस्टर्ड या स्पीड या ऑर्डिनरी पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित जाकर जमा कराना होगा.
योग्यता और आयु सीमा
ऑडिटर/एकाउंटेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए. वहीं, क्लर्क / डीईओ ग्रेड ए पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए. साथ ही, सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे. आवेदन पत्र भरने के बाद नोटिफिकेशन में उल्लिखित नोडल कार्यालय को भेजें. आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए सीएजी की वेबसाइट cag.gov.in पर जाएं.
JNU Answer Key 2021: आज जारी हो सकती है JNUEE 2021आंसर-की, ऑब्जेक्शन उठाने का भी मिलेगा मौका
SSC MTS Tier 1 Exam 2021: आज से MTS टियर 1 परीक्षा 2021 शुरू, चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI