MHADA Recruitment 2021: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Maharashtra Housing and Area Development Authority (MHADA) मुंबई में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके तहत MHADA एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डिप्टी इंजीनियर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट, सीनियर र्क्लक, जूनियर र्क्लक, शार्ट हैंड राइटर सहित कुल 535 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक और योग्य  उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट @mhada.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:


आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 17 सितंबर 2021


आवेदन की अंतिम तिथि - 14 अक्टूबर 2021


MHADA रिक्ति विवरण:


कुल पद - 535


1.एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (आर्कीटेक्चर) - 13


2.डिप्टी इंजीनियर (आर्कीटेक्चर)- 13


3.एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर - 02


4.असिस्टेंट इंजीनियर (आर्कीटेक्चर)- 30


5.असिस्टेंट लीगल कंसल्टेंट - 02


6.जूनियर इंजीनियर (आर्कीटेक्चर) - 119


7.जूनियर आर्किटेक्ट असिस्टेंट - 06


8.आर्कीटेक्चर इंजीनियरिंग असिस्टेंट - 44


9.असिस्टेंट - 18


10.सीनियर क्लर्क - 73


11.जूनियर क्लर्क - 207


12.शॉर्टहैंड राइटर - 20


13.सर्वेयर - 11


14. ट्रेसर - 07


एजुकेशन क्ववालिफिकेशन और आयु सीमा 


महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12 वीं कक्षा, बीई / बीटेक (संबंधित फील्ड) में होना चाहिए. वहीं विभिन्न पदों पर आयु सीमा अलग-अलग है. इसके तहत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 और डिप्टी इंजीनियर के पद पर 18 से 30 होनी चाहिए. वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर 19 से 38 और असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर 18 से 38 साल होनी चाहिए. वहीं जूनियर इंजीनियर के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 18 से 38 साल की उम्र होनी चाहिए.


CA Intermediate Result 2021: सीए के इंटर रिजल्ट की तारीख जारी, जानें कब तक देख सकते हैं रिजल्ट


Maharashtra SET 2021: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI