BEL Bharti 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों (BEL Recruitment 2021) के लिए आज यानी 6 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए 26 दिसंबर 2021 आवेदन कर सकते हैं. प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 36  रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों (BEL Bharti 2021) के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा.


BEL Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
प्रोजेक्ट इंजीनियर, सिविल – 24 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल – 6 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर, मैकेनिकल – 6 पद


BEL Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (BEL Bharti 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में चार वर्षीय इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


BEL Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 दिसंबर 2021 से की जाएगी. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.


BEL Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
इन पदों (Sarkari Naukri 2021) पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स


HPSSC Vacancy 2021: नर्स, स्टेनो-टाइपिस्ट सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI