UIDAI Recruitment 2021: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India, UIDAI) ने 15 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत युवाओं को एक शानदार मौका मिलने वाला है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार प्राइवेट सेक्रेटरी और डिप्टी डायरेक्टर, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.


आवेदन करने से पहले यूआईडीएआई (UIDAI) के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े लें. यूआईडीएआई ने चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद,और रांची में अपने 6 क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके अनुसार, प्राइवेट सेक्रेटरी के 3 पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन चंडीगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए किया जाएगा. हैदराबाद के क्षेत्रीय कार्यालय में निजी सचिव के 2 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. वहीं उप निदेशक 1 पद, सेक्शन ऑफिसर 1 पद, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर 1 पद और निजी सचिव 1 पद दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए निकाली गई है.  इच्छुक उम्मीदवार यूआईडीएआई आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रोफार्मा में भी भर सकते हैं और इसे आधिकारिक अधिसूचना पर उल्लिखित पते पर भेजना होगा. वहीं इस संबंध में संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूआईडीएआई की आधिकारिक साइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख  23 सितंबर, 2021 तक है.


किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी 


प्राइवेट सेक्रेटरी- 07 पोस्ट


असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर- 02 पोस्ट


डिप्टी डायरेक्टर- 03 पोस्ट


सेक्शन ऑफिसर- 03 पोस्ट


 


ये भी पढ़ें-


SIB PO Recruitment 2021: साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


 SBI Pharmacist Admit Card 2021: एसबीआई ने फार्मासिस्ट भर्ती की प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI