PPSC Recruitment 2021: पंजाब लोक सेवा आयोग, PPSC ने पंजाब सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने फंक्शनल मैनेजर पदों पर और आवास शहरी विकास मंत्रालय ने अकाउंटेंट पदों पर भर्ती (PPSC Recruitment 2021) के लिए अधिसूचना जारी की है. PPSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर भर्ती से संबंधित संक्षिप्त अधिसूचना जारी की. जिसके अनुसार फंक्शनल मैनेजर के 34 जबकि अकाउंटेंट के 8 पदों पर भर्ती (Sarkari Naukri) की जाएगी. दोनों पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2022 रहेगी.


PPSC Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल
कुल 42 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें फंक्शनल मैनेजर के 34 जबकि अकाउंटेंट के 8 पद शामिल हैं.


PPSC Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा संबंधित विस्तृत डिटेल के लिए फुल नोटिफिकेशन आने का इंतजार करना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in जाकर जरूर चेक करें और पूरी डिटेल्स जानने के बाद ही आवेदन फार्म भरें. 


जानें कैसे करें आवेदन 



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर विजिट करें.

  • यहां “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.

  • अब आवेदन करने वाले पद का चयन करें.

  • अब यहां पर मांगी गई जानकारी की पूरी डिटेल भरें.

  • फीस का भुगतान करके सब्मिट कर दें.

  • सबसे लास्ट में इसका प्रिंट आउट जरूर कर लें.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI