BDL Recruitment 2022 : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने देश भर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में संचालित हो रही परियोजनाओं के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कंपनी की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न विभागों में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट के कुल 80 पदों पर भर्तियां की जाएगी. यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी. यह भर्ती लगभग एक साल की होगी. वहीं तीन साल के लिए हर साल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है दो दिन बाद यानी 14 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2022 है.
भारत डायनॉमिक्स भर्ती 2022 पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या- 80
भारत डायनॉमिक्स भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 14 मई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 4 जून 2022
भारत डायनॉमिक्स भर्ती 2022 आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. जबकि एससी, एसटी को 5 साल, ओबीसी को तीन साल की अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
भारत डायनॉमिक्स भर्ती 2022 जानें कैसे होगा सिलेक्शन
उम्मीदवारों का सिलेक्शन क्वालिफाईंग परीक्षा के मार्क्स, पूर्व अनुभवों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के आवेदन के विवरणों के आधार पर बनाई गई लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI