Zakir Husain College Faculty Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के जाकिर हुसैन कॉलेज (Zakir Husain College DU Bharti 2022) में फैकल्टी स्टाफ  के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फैकल्टी स्टाफ के कुल 110 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उम्मीदवारों को बिना किसी देरी के रिक्त पदों पर जल्द आवेदन कर सकते हैं. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में कुल 110 पद भरने का लक्ष्य रखा गया है. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा, किसी अन्य तरीके से आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाएगा. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतक योग्यता किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित / प्रासंगिक / संवर्गी विषय में 55 प्रतिशत अंकों से मास्टर डिग्री (जहां ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता हो उसके समकक्ष ग्रेड) या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समक्षक डिग्री होनी चाहिए. 


जानें कैसे करें आवेदन 
उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन http://rlacdu.collegepost.in/ लिंक के जरिए किया जा सकता है. यहां पर मांगी गई जानकारी को भरकर आवेदन कर दें. बाद में काम आने वाले प्रिंट आउट को अपने साथ रख लें. उम्र सीमा की बात करें तो अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है. 


ये भी पढ़ें-


SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, 08 अक्टूबर तक करें आवेदन


Haryana DElEd Result: अभी जारी हुआ हरियाणा डीएलएड रिजल्ट 2022, ऐसे देखें अपना परिणाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI