JSSC Recruitment 2022: झारखंड में 737 पद पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, 18 अक्टूबर से करें आवेदन
JSSC Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
JSSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड में औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारियों (Industrial Instructing Officers vacancy) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 होगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 737 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें में लगभग 711 नियमित पद हैं और बाकी के 26 पद बैकलॉग के लिए निर्धारित किए गए हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख- 18 अक्टूबर
आवेदन की आखिरी तारीख- 17 नवंबर
जानें वैकेंसी डिटेल्स
- कुल पद की संख्या: 737
- बैकलॉग के पद की संख्या : 15
- प्रशिक्षण अधिकारी विद्युत : 133 पद
- फिटर : 122 पद
- ड्राइंग : 78 पद
- गणित : 74
- वेल्डर : 60 पद
- मैकेनिक डीजल : 44 पद
- मैकेनिक जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स : 34 पद
- टर्नर : 26 पद
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग में एमबीसी व ओबीसी को आयु सीमा में दो साल की छूट दी गई है. साथ ही एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है. वहीं, अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UPSC Android App: UPSC ने लॉन्च किया एंड्रायड ऐप, मिलेगी परीक्षा और भर्ती से जुड़ी सटीक जानकारी
Study In Abroad: विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो इन देशों में करें अप्लाई, आसानी से मिलेगा वीजा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI