Chennai Metro Recruitment: बीटेक, बीई, एमबीए वालों को है नौकरी की तलाश? यहां करें आवेदन
Chennai Metro Recruitment: चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (Chennai Metro Rail) ने कुल 11 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी. शुरू में यह भर्ती दो साल के लिए होगी.
![Chennai Metro Recruitment: बीटेक, बीई, एमबीए वालों को है नौकरी की तलाश? यहां करें आवेदन Vacancy in Metro for BTech BE MBA pass youth apply by 10 September Chennai Metro Recruitment: बीटेक, बीई, एमबीए वालों को है नौकरी की तलाश? यहां करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/32523773a276fbdca4afe3debe4d33ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chennai Metro Recruitment: बीटेक, बीई, एमबीए जैसी डिग्री होने के बाद भी जॉब नहीं मिल रही है और आप जॉब की तलाश में है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (Chennai Metro Rail Limited, CMLR) ने कुल 11 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों में DGM/ JGM/AGM (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) और मैनेजर जैसे पद शामिल हैं. यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी. शुरू में यह भर्ती दो साल की अवधि के लिए होगी. हालांकि इसे उम्मीदवार की आवश्यकताओं और प्रदर्शन के साथ-साथ मौजूदा नियमों और शर्तों के आधार पर लंबी अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.
ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @cmrl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इन पदों पर भर्ती
डीजीएम/जेजीएम/एजीएम (फाइनेंस एंड अकाउंट)- 2 पद
डीजीएम (बीआईएम): 01 पद
मैनेजर (लिफ्ट्स एंड एसेक्लेटर): 01 पद
मैनेजर (एमईपी): 02 पद
मैनेजर (पावर सिस्टम और SCADA): 01पद
मैनेजर (इलैक्ट्रिकल ट्रैक्शन): 01पद
डिप्टी मैनेजर (ट्रैक्शन): 01पद
डिप्टी मैनेजर (पावर सिस्टम): 01पद
असिस्टेंट मैनेजर (बिल्स): 01 पद
फीस
सीएमएलआर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)