(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Ministry of Defence Recruitment 2021: डिफेंस मिनिस्ट्री, हेड क्वॉर्टर-1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर एमपी में कई पदों पर भर्ती निकली है. मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Ministry of Defence Recruitment 2021: डिफेंस मिनिस्ट्री, हेड क्वॉर्टर-1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर मध्य प्रदेश में कई पदों पर भर्ती निकली है. ये भर्ती मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को भर्ती विज्ञापन निकलने के 45 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा. आइए जानते हैं इस भर्ती के बारे में विस्तार से.
कैसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको भी अप्लाई करना है तो आफ ऐप्लिकेशन फॉर्म को भरकर उसे विज्ञापन निकलने के 45 दिनों के अंदर नीचे दिए गए पते पर भेज दें. पता- ‘The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment (Scrutiny of Applications) Board, Headquarter 1 Signal Training Centre, Jabalpur, MP - 482001’
किन-किन पदों पर है भर्ती
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चौकीदार के लिए 1 पोस्ट पर, गार्डनर के लिए 3 पद पर और मैसेंजर के लिए 3 पद पर उम्मीदवार चुने जाएंगे. इसमें से चौकीदार पोस्ट अनरिजर्व्ड है, जबकि बाकी दोनों पोस्ट ओबीसी के लिए आरक्षित है. ग्रुप सी के तहत होने वाली इस भर्ती में चुने गए कैंडिडेट्स को लेवल 1 के तहत 18000 रुपये से 56900 रुपये तक महीने की सैलरी मिलेगी.
क्या चाहिए योग्यता
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि रिजर्व्ड कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेंट्स को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI