(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RSMSSB Motor Vehicle SI Recruitment: राजस्थान परिवहन विभाग में मोटर वाहन SI के लिए 197 पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन
RSMSSB Motor Vehicle SI Recruitment: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब-इंसपेक्टर (SI) के लिए 197 पदों पर भर्ती निकाली है. इस तरह करें आवेदन.
RSMSSB Motor Vehicle SI Recruitment: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब-इंसपेक्टर (SI) पद पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती 197 पदों के लिए निकाली गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 रखी गई है. जानते हैं क्या है पूरी भर्ती प्रक्रिया और कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन.
इन तारीखों का रखें ध्यान
अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ तारीखों का खास ध्यान रखना होगा. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन की शुरुआत 2 दिसंबर 2021 से होगी, जबकि आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है. भर्ती के लिए परीक्षा 12 और 13 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.
इस तरह करें आवेदन
RSMSSB की इस वैकेंसी के तहत राज्य परिवहन विभाग में 197 पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट्स के पास सिर्फ ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प होगा. आप इस तरह से आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले RSMSSB की वेबसाइट rsmssb.gov.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर नीचे बाईं तरफ पहला ऑप्शन Recruitment Advertisement का दिखेगा.
- अब इस पर क्लिक कर दें. इस पर क्लिक करते ही सभी भर्तियां खुल जाएंगी.
- अब इस भर्ती को ढूंढकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अकाउंट बनाकर भर्ती के लिए अपनी डिटेल भरकर आवेदन कर दें.
क्या होगी एग्जाम फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के दौरान आपको एग्जाम फीस के रूप में कुछ चार्ज देना होगा. अलग-अलग कैटेगरी के लिए यह चार्ज अलग-अलग है. जनरल, ओबीसी/ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपये की फीस, बीसी/ईबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर कैंडिडेट्स को 350 रुपये, राजस्थान के रहने वाले विशेष रूप से दिव्यांग वर्ग और एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 250 रुपये, 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI