Tata Memorial Centre: टाटा मेमोरियल सेंटर में नौकरी का मौका, होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
TMC Jobs: टाटा मेमोरियल सेंटर ने 13 तकनीशियन और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tmc.gov.in पर जाकर आवेदन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Tata Memorial Centre Recruitment: टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने टेक्नीशियन 'सी’, टेक्नीशियन 'ए, वैज्ञानिक अधिकारी सहित कुल 13 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21/23/27 दिसंबर 2021 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त पात्रता के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / 10 +2 विज्ञान / डिप्लोमा सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) भर्ती 2021 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदवार कार्यक्रम के अनुसार 21/23/27 दिसंबर 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों को इस संबंध में विवरण के लिए अधिसूचना की जांच करने की सलाह दी जाती है.
BMRCL: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकलीं बंपर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख 21/23/27 दिसंबर है
- 21 दिसंबर 2021- एडहॉक वैज्ञानिक अफसर ‘सी' (हेमेटोपैथोलॉजी).
- 23 दिसंबर 2021- एडहॉक टेक्नीशियन 'सी' (माइक्रोबायोलॉजी) और एडहॉक टेक्नीशियन ‘सी' (हेमेटोपैथोलॉजी).
- 27 दिसंबर 2021- एडहॉक टेक्नीशियन 'ए' (पैथोलॉजी).
यह है रिक्ति का विवरण
- एडहॉक वैज्ञानिक अधिकारी 'सी' (हेमेटोपैथोलॉजी) -
- एडहॉक टेक्नीशियन 'सी' (माइक्रोबायोलॉजी) -
- एडहॉक टेक्नीशियन 'सी' (हेमेटोपैथोलॉजी) -
- एडहॉक टेक्नीशियन 'ए' (पैथोलॉजी) -
शैक्षिक योग्यता
- शैक्षिक योग्यता की बात करें तो एडहॉक साइंटिफिक ऑफिसर 'सी' (हेमेटोपैथोलॉजी) - बायोटेक्नोलॉजी सहित बायोलॉजिकल साइंसेज में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद मॉलिक्यूलर टेक्निक्स में एक साल के अनुभव के साथ या उसके समकक्ष होना चाहिए. सिक्वेंसिंग टेक्निक्स और RQ-PCR में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- एडहॉक टेक्नीशियन 'सी' (माइक्रोबायोलॉजी) - 10+2 साइंस में और 06 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स या संबंधित क्षेत्र में 03 साल के अनुभव के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में 01 साल का डिप्लोमा.
- एडहॉक टेक्नीशियन 'सी' (हेमेटोपैथोलॉजी) - 10+2 साइंस में और 06 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स या किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में 01 साल का डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में 03 साल का अनुभव होना चाहिए.
- एडहॉक टेक्नीशियन 'ए' (पैथोलॉजी) - 10+2 साइंस और सर्टिफिकेट कोर्स 06 महीने या 01 वर्ष. संबंधित क्षेत्र में 01 वर्ष के अनुभव के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा.
OSSC JA Recruitment: जूनियर असिस्टेंट के 140 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)