Hindu College Recruitment 2022: हिन्दू कॉलेज में गैर-शैक्षणिक पदों पर वैकेंसी निकली है, 31 मई तक करें आवेदन
Hindu College Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. डीयू का हिन्दू कॉलेज (Hindu College) में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है.
Hindu College Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. डीयू का हिन्दू कॉलेज (Hindu College) में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती स्थायी तौर पर की जाएगी. हिन्दू कॉलेज ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर पर्सोनल असिस्टेंट और सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hinducollegerecruitments.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 6 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 मई 2022 तक
शैक्षणिक योग्यता
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अच्छे अकादमी रिकार्ड के साथ न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो.
आयु सीमा
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और सीनियर पर्सोनल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. वहीं सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.
जानें क्या होनी चाहिए अनुभव
इस पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ पर्सनल असिस्टेंट या स्टेनोग्राफर या प्राइवेस सेक्रेटरी के तौर पर काम करने का तीन साल का अनुभव हो. इस पद पर उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा. 10 मिनट की स्पीड से 100 शब्द और कंप्यूटर पर 40 मिनट में इंग्लिश और 55 मिनट में हिंदी टाइप कर दिखाना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा भी देनी होगी. साइंस या आर्ट्स या कॉर्मस में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो, लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या बीएलआईएससी डिग्री हो. कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट या 6 महीने का पीजी लेवल का कोर्स किया हो.
SAI Jobs 2022: 50 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI