आयुध निर्माणी, चांदा में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर कैंडिडेट्स के लिए अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे जल्द से जल्द आवेदन कर ले. उम्मीदवारों को आवेदन फार्म डाउनलोड कर के अंतिम तिथि से पहले बताए गए पते पर आवेदन पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा. याद रहे कि अंतिम तारीख के बाद मिले किसी भी एप्लीकेशन पर विचार नहीं किया जाएगा. आवेदन जमा करने की कल यानी 31 मार्च अंतिम तिथि है. एप्लीकेशन भेजने का पता– जनरल मैनेजर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, चांदा, चंद्रपुर, महाराष्ट्र – 442501.


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 36 पद भरे जाएंगे. इनमें से 06 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस यानी ग्रेजुएट इंजीनियर्स के लिए हैं और 30 पद टेक्नीशियन अपरेंटिस यानी डिप्लोमा होल्डर्स के लिए हैं.


योग्यता
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा लिया हो. फाइनल ईयर पास कर लिया हो ये भी जरूरी है. सेलेक्शन फाइनल ईयर के अंकों के आधार पर बनी मेरिट के बेसिस पर होगा. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है. ऊपरी आयु सीमा का नियम नहीं है.


सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी. ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए महीने के 9,000 रुपये दिए जाएंगे और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए महीने के 8,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.


अंतिम तारीख
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, चांदा के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है. 


​10वीं पास के लिए वन विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, आज है आखिरी तारीख, बंपर पदों पर निकली है वैकेंसी


​वेटर की नौकरी के साथ सीखा कंप्यूटर, फिर अंसार ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI