NIELIT Recruitment 2021: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (NIELIT) ने प्रोग्रामर, सिस्टम एनालिस्ट, असिस्टेंट प्रोग्रामर, कंसल्टेंट और अन्य 126 पदों पर भर्ती (NIELIT Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NIELIT Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NIELIT Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2022 है.


इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nielit.gov.in/recruitments पर क्लिक करके भी इन पदों (NIELIT Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://nielit.gov.in/sites/default/files/PDF/Recruitment/20211217_Advertisement_247_CRIS.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (NIELIT Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (NIELIT Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 126 पदों को भरा जाएगा.


NIELIT Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 जनवरी 2022


NIELIT Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
सहायक प्रोग्रामर ‘बी’ (सी) -20
सहायक प्रोग्रामर ‘बी’ KOL-05
सहायक प्रोग्रामर ‘बी’एसईसी-02
सहायक नेटवर्क इंजीनियर ‘बी’-02
सीनियर प्रोग्रामर-65
सीनियर प्रोग्रामर KOL-03
प्रोग्रामर-01
नेटवर्क विशेषज्ञ-02
नेटवर्क विशेषज्ञ KOL-02
सिस्टम एनालिस्ट-12
प्रोग्रामर सहायक ‘ए-02’
सीनियर कंसल्टेंट -05
कंसल्टेंट -05


NIELIT Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में B.E / B. Tech/ ME/M. Tech होना चाहिए. अलग-अलग  पदों के लिए योग्यता अलग-अलग होना चाहिए . विस्तृत जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें. 


NHM UP Recruitment 2021: नए साल में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी, एनएचएम ने 2980 पदों पर निकाली भर्तियां


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI