कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, देखें डिटेल
VMC Bharti 2023: वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कई पद पर भर्ती निकली है. आवेदन करने की अंतिम तारीख पास है, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई. जानें जरूरी डिटेल.
![कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, देखें डिटेल Vadodara Municipal Corporation Recruitment 2023 for 554 Posts Apply before 9 February कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, देखें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/41475cc5a671bd7226d6394a981660371674548820404349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VMC Recruitment 2023: गुजरात के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट पास ही है. आवेदन 31 जनवरी से शुरू हुए हैं और 09 फरवरी 2023 के दिन बंद हो जाएंगे. यानी अप्लाई करने की लास्ट डेट 09 फरवरी है.
वैकेंसी विवरण
गुजरात के वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कुल 554 पद पर भर्ती निकली है. इनमें पब्लिक फील्ड वर्कर के 448 पद और फील्ड वर्कर के 106 पद शामिल हैं. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्या है पात्रता
इन पद पर आवेदन करने के ले पात्रता पद के अनुसार अलग है. पब्लिक हेल्थ वर्कर पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल तय की गई है.
फील्ड वर्कर पद के लिए आठवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनकी एज लिमिट की बात करे तो ये भी 18 से 45 साल ही तय की गई है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको वडोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – vmc.gov.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. यहां आपको आवेदन के अलावी भी बहुत सारी जानकारियां मिल जाएंगी. जैसे आवेदन का तरीका, रिजल्ट, ऑनलाइ पेमेंट वगैरह.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: JEE Main सेशन वन की आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)