नई दिल्लीः दिल्ली यूनीवसिर्टी के वेंकटेश्वरा कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद के लिये 89 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी डीयू की ऑफीशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. चूंकि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2019 है, इसलिये समय न गंवाते हुये जल्द से जल्द अप्लीकेशन भर दें.


कौन सी हैं वैकेंसी –


ये पद कॉलेज के विभिन्न विभागों में निकले हैं. उनका विवरण इस प्रकार है –


बॉटनी – 9 पद


इंग्लिश – 6 पद


केमिस्ट्री – 13 पद


कॉमर्स – 11 पद


इकोनॉमिक्स – 5 पद


इलेक्ट्रॉनिक्स – 4 पद


बायोकेमिस्ट्री – 1 पद


हिस्ट्री – 4 पद


मैथ्स – 7 पद


फिजिक्स – 2 पद


पॉलिटिकल साइंस – 5 पद


संस्कृत – 3 पद


सोशियोलॉजी – 3 पद


स्टैस्टिक्स – 5 पद


जूलॉजी – 11 पद


आवेदन शुल्क –


सामान्य श्रेणी को जिसमें ओबीसी और इडब्लूएस भी शामिल हैं को 500 रुपये फीस देनी होगी. यह फीस नॉन रिफंडेबल है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिये अप्लीकेशन भर रहे हैं, उन्हें हर पद के लिये अलग आवेदन करना होगा साथ ही हर आवेदन की फीस भी अलग देनी होगी.


एससी, एसटी, पीडब्लूडी श्रेणी साथ ही महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क आवेदन करने के लिये नहीं देना है.


वेतन –


चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार एकेडमिक पे लेवल दस के अंतर्गत शुरुआती वेतन ही 57,700 रुपये मिलेगा. यह जानकारी सांकेतिक है, इसमें बिना सूचना के बदलाव संभव है.


शैक्षिक योग्यता –


जिस विषय के लिये आवेदक अप्लाई कर रहा है, आवश्यक है कि उस विषय में उसके पास मास्टर डिग्री हो, साथ ही उसने कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ उसे पास किया हो. इसके अलावा यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, यह बेहद जरूरी है. शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिये नेट परीक्षा क्लियर होना पहली शर्त होती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI