UPPSC आरओ/एआरओ-17 के सत्यापन की तिथि घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा – 17 में चयनित उम्मीदवारों के अभिलेखों के सत्यापन की तिथि हुई जारी.
UPPSC RO ARO Recruitment 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) /सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती परीक्षा – 2017 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की तिथि घोषित कर दी है. चयनित उम्मीदवारों के अभिलेखों का सत्यापन 27 और 28 मई को आयोग के कार्यालय में किया जायेगा. जिन उम्मीदवारों का चयन हो गया है और वे पूरी तरह से स्वथ्य हैं तो वे आयोग कार्यालय में निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार पहुँच कर अपने अभिलेखों का सत्यापन करवाएं.
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने सत्यापन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को हिदायत दी है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों उपस्थिति नहीं हो पा रहें हैं तो उन्हें सत्यापन का अन्य अवसर दिया जायेगा.
यूपी पीएससी आरओ / एआरओ परीक्षा – 2017: सत्यापन तिथि 27 मई
- समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित सभी 14 अभ्यर्थियों को - 27 मई को 10 से 12 बजे तक
- सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा (लोक सेवा आयोग) के 5 चयनित अभ्यर्थियों को - 27 मई को 12 से एक बजे तक
- सहायक समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित 015099 से 108807 रोल नंबर तक के 10 अभ्यर्थियों को - 27 मई को 3 से 4 बजे तक
- सहायक समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित 121356 से 244243 रोल नंबर तक के 10 अभ्यर्थियों को - 27 मई को 4 से 5 बजे तक
यूपी पीएससी आरओ / एआरओ परीक्षा – 2017: सत्यापन तिथि 28 मई
- सहायक समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित 246757 से 303994 रोल नंबर तक के 10 अभ्यर्थियों को – 28 मई को 10 से 11 बजे तक
- सहायक समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित 323203 से 442302 रोल नंबर तक के 10 अभ्यर्थियों को – 28 मई को 11 से 12 बजे तक
- सहायक समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित 448486 से 518716 रोल नंबर तक के 10 अभ्यर्थियों को - 28 मई को 12 से 1 बजे तक
- समीक्षा अधिकारी (राजस्व परिषद) के रोल नंबर 112592 से 486487 तक चयनित 7 अभ्यर्थियों को - 28 मई को 3 से 4
- सहायक समीक्षा अधिकारी (राजस्व परिषद) के रोल नंबर 080865 से 527772 तक चयनित 6 अभ्यर्थियों को- 28 मई को 4 से 5 बजे तक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI