गुजरात स्टेट प्राइमरी एजुकेशन सेलेक्शन कमीशन ने विद्या सहायक की पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 600 पोस्ट पर भर्ती की जाएंगी. जिसमें कक्षा 1 से कक्षा पांच तक के लिए कुल 385 पोस्ट के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. कक्षा 6 से 8वीं तक की क्लासेस के लिए कुल 215 पोस्ट के लिए भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तारीख आज
बता दे कि जो उम्मीदवार विद्या सहायक पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट, vsb.dpegujrat.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल 2021 से शुरू हुआ था और आज 19 अप्रैल 2021 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
विद्या सहायक प्राइमरी की पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडट्स की विभिन्न विषयों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे नोटिफिकेशन को पूरा पढ़कर आवेदन करें.
चयन प्रक्रिया
विद्या सहायक के 600 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई के आधार पर किया जाएगा.
वेतन
कैंडिडेट्स का चयन होने के बाद उन्हें पहले 5 वर्षों के लिए 19,950 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
विद्या सहायक के 600 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट vsb.dpegujrat.inपर जाएं.
यहां संबंधित विषय के आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें.
अब नए पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
आवदेन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट ऑउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
बिहार: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 15 मई तक स्कूल-कॉलेज किए गए बंद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI